हमारे बारे में

हमारे बारे में

यहां, हम ध्वनि (आवाज़) के माध्यम से हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों को एक आधुनिक और सुलभ रूप में प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य आपको हिंदू धर्म की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत से जुड़ने का अवसर प्रदान करना है, चाहे आप कहीं भी हों। पवित्र ग्रंथो और मंत्रो को सुनने एवं संभव हो तो पुस्तक से पढ़ते हुए शांति स्पष्टता और आध्यात्मिक उत्थान मिल सकता है। आधुनिक तकनीक को अपनाकर, हम हिन्दू धर्म की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना चाहते है।
हम अपना अनुभव आपके साथ शेयर करना चाहते हैं जब हमने श्री मद भगवत गीता का ऑडियो लगाकर उसको सुनते हुए गीता की पुस्तक से पढ़ा तो ऐसा करने पर सुनना पढ़ना व पुस्तक मैं देखना, और जहाँ संभव हो सके वहां उच्चारण करने की क्रियाओ के द्वारा भगवद गीता का विशेष ज्ञान प्राप्त करने मैं सरलता हुयी।

प्रेरणा कैसे और कहाँ से मिली

एक विशेष संस्थान द्वारा हमको लगातार बजने वाला कीर्तन का एक यन्त्र जिसे बेल मंत्र भी कहा जा सकता हैं प्राप्त हुआ। तब यह विचार आया कि इसके द्वारा भगवान चैतन्य महाप्रभु द्वारा प्रणीत एवं निर्देशित अखण्ड कीर्तन को लम्बे समय तक सुनना संभव हो सकेगा। अतः उन यंत्रो को प्राप्त करके विभिन्न स्थानों पर निशुल्क वितरण करने का कार्य शुरू किया गया। इसी बीच मैं एक भाव आया कि अखण्ड रामायण या भागवत आदि का अनुष्ठान किसी यन्त्र द्वारा किया जा सके। अखण्ड पाठ मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से संभव नहीं होता है तथा मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा लम्बे समय के लिए सुंनना या परायण करना भी संभव नहीं होता है अतः प्लेयर, पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड आदि का उपयोग करते हुए यन्त्र मंदिरो पूजा स्थलों व घरो के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाए गए। इन प्रयासो द्वारा हजारो लोगों ने अखण्ड रामायण व भागवत और अनवरत अखण्ड कीर्तन आदि के श्रवण का लाभ प्राप्त किया। इस प्रकार बहुत कम मूल्य पर बिना तड़क भड़क के अखण्ड रामायण, गीता, भागवत, कीर्तन आदि का कार्यक्रम चलाया गया । तत्पश्चात अन्य उपयोगी सामग्री का एकत्रीकरण करके और उसको प्लेयर के माध्यम से उपलब्ध करने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार हज़ारो प्लेयर यन्त्र निशुल्क या संभव हो तो लागत मूल्य पर उपलब्ध कराने कि स्थति बनायीं गयी है। इसके द्वारा वर्तमान में लगभग एक हज़ार घंटे तक की सामग्री एक प्लेयर पर संकलित की गयी है। कई अलग अलग सामग्री संकलन करके प्लेयर बनाये गये हैं और बनाये जा रहे हैं।

इसमें अभी जो यन्त्र बनाये गए हैं वह

ग्रन्थ, रामायण, भगवत गीता आदि

इस यंत्र में रामचरितमानस मूल पाठ, एव् गोस्वामी तुलसीदास जी कृत हनुमान बाहक, दोहावली, जानकी मंगल, पार्वती मंगल, विनयपत्रिका तथा श्रीमद भागवत संस्कृत व हिंदी, श्री सीता राम व श्री राधा कृष्ण की कृपा प्राप्ति के लिए अनेक अष्टक, स्तुतियाँ, हनुमान चालीसा व्याख्या ( द्वारा श्री श्याम जी मित्तल), 42 देवी देवताओं के सहस्त्र नाम, श्री हित हरिवंश, स्वामी हरिदास जी के अष्टदश सिद्धांतपद तथा रसिक पदावली, रास पंचाध्यायी, माँ दुर्गा जी व शिव जी की कृपा प्राप्ति के लिए अनेक स्तुतियाँ, प्रार्थना, स्तोत्र, चालीसा अष्टक तथा सम्पूर्ण रूद्र अष्टाध्यायी, देवी भागवत, शिवपुराण, दुर्गा सप्तशती मूलपाठ, आरती संग्रह, गीत गोविंद, भज गोविंद, विभिन्न
प्रकार के कीर्तन व नाम जप संग्रह व साथ ही सत्य नारायण कथा, गरुण पुराण, आदि इस यंत्र मे रिकॉर्ड है। जिसकी विस्तृत लिस्ट व जानकारी आगे दी गयी है। इसके साथ ही गीता – स्वामी अडंगडानन्द, शेलेन्द्र भारती, साधक संजीवनी स्वामी राम सुखदास जी, ज्ञानेश्वरी गीता, 25 गीताओं का संग्रह, बिनोवाभावे गीता, प्रभुपाद इस्कॉन गीता भाष्य एवं महर्षि अरबिन्दो का गीता प्रबंध टीका और उनके स्तोत्र मंत्र आदि भी संकलित हैं ।

श्री मामा जी - बक्सर वाले

इस मेमोरी कार्ड में महाराज मामा जी बक्सर वालो ( जिनको श्री सीता जी अपना भ्राता मानती थी ) द्वारा की गयी भागवत कथा, राम कथा, राम कथा के प्रसंग भक्तमाल की कथाएं एवं भजन संकीर्तन आरती आदि का संकलन किया गया है साथ ही ग्रन्थ, रामायण, भगवत गीता आदि का अधिकांश भी सामिल किया गया है।

श्री बगलामुखी माँ पीताम्बरा देवी

इस यन्त्र में हरिद्रा गणेश मंत्र, ओम बटुक भैरवाय मंत्र, महामृत्युंजय, श्री स्वामी कथा सार, चालीसा एव स्तोत्रम, माँ पीताम्बरा की कथा व श्री गुरु देव स्तुति, श्री गुरु देव स्मरण, देवी के सहस्त्रनाम, संक्षिप्त देवी भागवत एवं दुर्गासप्तसती संकलित हैं साथ ही ग्रन्थ, रामायण, भगवत गीता आदि का अधिकांश भी सामिल किया गया है ।
एक भाव आया कि माँ पीताम्बरा बगलामुखी को अधिकांश लोग तंत्र की साधना में उपयोग करने का प्रयास करते हैं जबकि माँ के व्यापक रूप को आध्यात्मिक उन्नति, भगवत प्राप्ति और लौकिक साधना के अतिरिक्त | अलौकिक कार्यो के लिए प्रयोग किया जा सकता है। माँ की तांत्रिक आराधना द्वारा अन्य लोगों को हानि पहुंचना, मारण, मोहन विद्वेषण क्रियाओ को करना बड़ा अपराध और प्रतिकार रूप में बहुत हानि होती है। हमारी विनती है की सभी लोग इस अपराध से दूर रहने और अपराध न करने का प्रयास करें। क्षुद्र दफन लाभ के लिए माँ की महती शक्ति का प्रयोग न करें ।

एल्कोहॉल एडिक्शन मन्त्र (शराब छुड़ाने के मन्त्र)

शराब की लत पर काबू पाने के लिए मंत्र शक्ति, आत्म-नियंत्रण और आध्यात्मिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। मंत्र शराब के प्रलोभन का विरोध करने में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की शक्ति की पुष्टि करता है। यह अनुशासन विकसित करने में मदद करता है और आपको नशे से मुक्त रहने की क्षमता की याद दिलाता है। इस मंत्रो को दृढ़ विश्वास के साथ दोहराना पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया में प्रेरणा का स्रोत हो सकता है।

शीघ्र विवाह एवं मंगल मंत्र

वैवाहिक इच्छा की पूर्ति हेतु कुछ अनुष्ठान या शीघ्र विवाह मंत्र विशेष त्वरित और सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए जाप किया जा सकता है। मंत्रो द्वारा जीवन में प्रेम और विवाह के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनाने में सहायता मिलती है। इन संकलित मंत्रों का मुख्य उद्देश्य सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त करना है, ताकि जीवनसाथी मिलने की राह आसान हो।

इस प्लेयर में संकलित मेमोरी कार्ड में विभिन्न मंत्र शामिल किये गए हैं इनसे अनुष्ठान करने की सहायता के लिए यह प्लेयर लगातार चलाया जा सके

हम क्या प्रदान करते हैं

ऑडियो द्वारा शास्त्र

वेद, उपनिषद, भगवत गीता, रामायण, महाभारत, और पुराणों की उच्च गुणवत्ता वाली रिकॉर्डिंग पवित्र मंत्रों और भजनों के आध्यात्मिक प्रभाव के साथ । हिंदू दर्शन पर व्याख्यान और शिक्षाएं । हिंदू शास्त्रों का प्रभावी संग्रह कभी भी, कहीं भी सुनें

हमारा उद्देश्य

हिंदू शास्त्रों को सुनने के माध्यम से शांति, स्पष्टता और आध्यात्मिक विकास प्रदान करना। हम इसे सभी के लिए मितव्ययी सुलभ और समझने में आसान बनाना चाहते हैं।

ऑडियो क्यों?

सुनने के माध्यम से हम हिंदू परंपरा के ज्ञान को आत्मसात करते हैं, जैसा कि प्राचीन काल से होता आ रहा है। ज्ञान प्राप्ति की श्रुति परम्परा सर्व विदित है और मूल भावना से प्रेरित है।

मोबाइल बनाम प्लेयर लागत

कृपया विचार करें कि मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर सुनना बहुत खर्चीला और असुविधा जनक है जबकि प्लेयर द्वारा सुनना बहुत सुविधा जनक है और किफायती पड़ता है। प्लेयर के मूल्य से मोबाइल और कंप्यूटर का मूल्य काफी अधिक है तथा अखंड सुनना असंभव है।