स्पष्टीकरण

एक विशेष यंत्र द्वारा अखण्ड कीर्तन, रामायण, भागवत और अन्य धार्मिक ग्रंथों का श्रवण संभव बनाया गया है। इसे मंदिरों, पूजा स्थलों में निशुल्क या लागत मूल्य पर वितरित किया जा रहा है। यह यंत्र पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और प्लेयर के माध्यम से सामग्री उपलब्ध कराता है, जिससे हजारों लोग इन धार्मिक ग्रंथों का लाभ उठा रहे हैं। अब लगभग 1000 घंटे तक की सामग्री एक प्लेयर पर संकलित की गई है और इसे अधिक सामग्री के साथ वितरित करने का कार्य जारी है।

जब हमने श्री मद्भगवद गीता का ऑडियो लगाकर  उसको सुनते हुए गीता की पुस्तक से पढ़ा तो ऐसा करने पर सुंनना पढ़ना व पुस्तक मैं देखना, और जहाँ संभव हो सके वहां उच्चारण करने की क्रियाओ के द्वारा भगवद गीता का विशेष ज्ञान प्राप्त करने मैं सरलता हुयी।

हमारी वेबसाइट https://boltehindugranth.com/ पर यह प्लेयर उपलब्ध है और इसके लिए हम डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स की व्यवस्था कर रहे हैं। आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । जिससे यह प्लेयर कम खर्चे पर आपकी नजदीकी दुकानों पर उपलब्ध हो सके। 

आप जैसे चाहें इस प्लेयर को मंगवा सकते हैं COD ( Cash on Delivery ) या एडवांस  (online) पेमेंट से । दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्रेडिट कार्ड ( Credit Card )  से भी पेमेंट कर सकते हैं ।

आप अपनी सावधानी हेतु पैकेट खोलते समय उसकी विडियो रिकॉर्डिंग करें। प्लेयर damage मिलेगा तो जिम्मेदारी हमारी होगी. आज तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है कूरियर प्रोफेशनल पैकिंग से भेजा जाता है जिसमे damage की कोई सम्भावना नहीं है।

साधारणतया कूरियर के द्वारा 5 से 7 दिनों में पूरे भारतवर्ष के किसी भी शहर या क्षेत्र में इसे प्राप्त किया जा सकता है। अन्य स्थानों में, विषम क्षेत्रो में  स्पीड पोस्ट के माध्यम से 7 से 10 दिनों में ये उपलब्ध हो जाती है।

शीघ्र डिलीवरी के लिये, आगरा स्थित हमारी ऑफिस बोलते ग्रन्थ साधना संस्थान, गौ कृपा, हरी पर्वत -सेंट पीटर्स रोड, संजय प्लेस, आगरा-282002 पर किसी को भेजकर तुरंत  डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं.

बोलते हिन्दू ग्रन्थ प्लेयर में वापस करने का कोई ऑप्शन  नहीं है पर यदि आपके पास कूरियर खोलते समय का वीडियो है और प्लेयर डैमेज अवस्था में प्राप्त हुआ है तो जिम्मेदारी हमारी होगी।  परिस्थितिजन्य निर्णय संस्थान प्रार्थना पर ले सकता है।

साधारणतः नहीं। बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर अभी डिस्काउंट पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी संस्था द्वारा धार्मिक स्थलों पर प्रसाद रूप में हज़ारो प्लेयर यन्त्र निशुल्क  या संभव हो तो लागत मूल्य पर उपलब्ध कराने कि स्थति बनायीं गयी है। हमारी संस्था लाभ के लिए ये कार्य नहीं कर रही है। यह एक सनातन सेवा है।

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर को पहले चार्ज करलें या प्लेयर को चार्जिंग मैं लगा कर का अखंड पाठ का परायण कर सकते हैं जहाँ रोकेगें वहीँ से पुनः शुरू हो जायेगा ।

नहीं। किसी कारण से डिवाइस बंद करना पड़े/ या बंद हो गया तो दुबारा शुरू करने पर रिज्यूम फैसिलिटी (Resume) के कारण उसी स्थान से पाठ शुरू होगा जहाँ पर बंद हुआ था, यानि पाठ खंडित नहीं होगा।

हाँ । प्लेयर पर (M)  बटन उपलब्ध है ( जिससे मोड को बदल सकते हैं - ऍफ़0 एम्0 मोड, टी ऍफ़0 मोड, यू.एस.बी. ड्राइव मोड ) जिस मन्त्र, एपिसोड को लगातार सुनना चाहते हैं उस मन्त्र को चुने (M) को बटन देर तक दबाये रखने पर ONE लिख कर आएगा। और फिर वहां एपिसोड, मंत्र  रिपीट होता रहेगा।   दुबारा (M) बटन को देर तक दवाये रखने पर आल लिख कर आएगा उसके बाद मंत्र सीरियल नंबर के हिसाब से बजने लगेगा ।

बोलते बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर में बहुत सारे ग्रन्थ और मंत्र आरती समाहित हैं । सभी ग्रंथों/ प्रसंगो/ मन्त्रों को एक विशेष नंबर दिया गया है। डिवाइस पर वो विशेष नंबर दबा कर सीधे मनचाहे ग्रन्थ/प्रसंग/मन्त्र पर जा सकते है। यानि सीधे गीता जी के किसी भी अध्याय पर जा सकते है। नंबर बुकलेट और पीडीऍफ़ में अंकित हैं जो आपको प्लेयर के साथ उपलब्ध कराई जाएगी तथा प्लेयर खरीदने के बाद वेबसाइट पर बनाये गए अपने अकाउंट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर हिन्दी और संस्कृत भाषा में है।.मन्त्र और आरती मूल स्वरुप में है।

आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस डिवाइस को ब्लूटूथ के माध्यम से वायरलेस कनेक्ट कर स्पीकर के रूप में प्रयोग ले सकते है।

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर का साउंड पर्याप्त है और नेचुरल है । ज्यादा लोगो को सुनाना हो तो बड़े स्पीकर से कनेक्ट कर सकते हैं ।

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर का बैकअप लगभग 5 घंटे है । डिवाइस में रिचार्जेबल लिथेनियम बैटरी है. बैटरी की अनुमानित उम्र 2 साल से ज्यादा है. बैटरी को चार्ज करते रहे, जैसे हम मोबाइल फ़ोन को करते है । अन्यथा सीधे बिजली से चल सकेगा। 

हाँ। बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर के साथ चार्जर व चार्जिंग केबल उपलब्ध है ।

यह प्लेयर क्यों बनाया गया ?

एक विशेष यंत्र द्वारा अखण्ड कीर्तन, रामायण, भागवत और अन्य धार्मिक ग्रंथों का श्रवण संभव बनाया गया है। इसे मंदिरों, पूजा स्थलों में निशुल्क या लागत मूल्य पर वितरित किया जा रहा है। यह यंत्र पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड और प्लेयर के माध्यम से सामग्री उपलब्ध कराता है, जिससे हजारों लोग इन धार्मिक ग्रंथों का लाभ उठा रहे हैं। अब लगभग 1000 घंटे तक की सामग्री एक प्लेयर पर संकलित की गई है और इसे अधिक सामग्री के साथ वितरित करने का कार्य जारी है।

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर कहाँ उपलब्ध है?

हमारी वेबसाइट https://boltehindugranth.com/ पर यह प्लेयर उपलब्ध है और इसके लिए हम डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स की व्यवस्था कर रहे हैं। आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । जिससे यह प्लेयर कम खर्चे पर आपकी नजदीकी दुकानों पर उपलब्ध हो सके। 

इसका मूल्य किस प्रकार दिया जा सकता है?

आप जैसे चाहें इस प्लेयर को मंगवा सकते हैं COD ( Cash on Delivery ) या एडवांस  (online) पेमेंट से । दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्रेडिट कार्ड ( Credit Card )  से भी पेमेंट कर सकते हैं ।

कूरियर भेजने मैं बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर ख़राब हो गया तो ?

आप अपनी सावधानी हेतु पैकेट खोलते समय उसकी विडियो रिकॉर्डिंग करें। प्लेयर damage मिलेगा तो जिम्मेदारी हमारी होगी. आज तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है कूरियर प्रोफेशनल पैकिंग से भेजा जाता है जिसमे damage की कोई सम्भावना नहीं है।

कितने दिन में कूरियर से प्राप्त होगा?

साधारणतया कूरियर के द्वारा 5 से 7 दिनों में पूरे भारतवर्ष के किसी भी शहर या क्षेत्र में इसे प्राप्त किया जा सकता है। अन्य स्थानों में, विषम क्षेत्रो में  स्पीड पोस्ट के माध्यम से 7 से 10 दिनों में ये उपलब्ध हो जाती है।

शीघ्र डिलीवरी के लिये, आगरा स्थित हमारी ऑफिस बोलते ग्रन्थ साधना संस्थान, गौ कृपा, हरी पर्वत -सेंट पीटर्स रोड, संजय प्लेस, आगरा-282002 पर किसी को भेजकर तुरंत  डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं.

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर को वापस कर सकते हैं क्या ?

बोलते हिन्दू ग्रन्थ प्लेयर में वापस करने का कोई ऑप्शन  नहीं है पर यदि आपके पास कूरियर खोलते समय का वीडियो है और प्लेयर डैमेज अवस्था में प्राप्त हुआ है तो जिम्मेदारी हमारी होगी।  परिस्थितिजन्य निर्णय संस्थान प्रार्थना पर ले सकता है।

देय मूल्य पर कोई अन्य डिस्काउंट भी मिल सकता है ?

साधारणतः नहीं। बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर अभी डिस्काउंट पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी संस्था द्वारा धार्मिक स्थलों पर प्रसाद रूप में हज़ारो प्लेयर यन्त्र निशुल्क  या संभव हो तो लागत मूल्य पर उपलब्ध कराने कि स्थति बनायीं गयी है। हमारी संस्था लाभ के लिए ये कार्य नहीं कर रही है। यह एक सनातन सेवा है।

रामायण, भागवत आदि का अखंड पाठ करना हो तो कैसे करेंगे ?

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर को पहले चार्ज करलें या प्लेयर को चार्जिंग मैं लगा कर का अखंड पाठ का परायण कर सकते हैं जहाँ रोकेगें वहीँ से पुनः शुरू हो जायेगा ।

जब हम अखंड पाठ बीच में बंद करेंगे तो क्या पाठ शुरू से प्रारम्भ होगा ?

नहीं। किसी कारण से डिवाइस बंद करना पड़े/ या बंद हो गया तो दुबारा शुरू करने पर रिज्यूम फैसिलिटी (Resume) के कारण उसी स्थान से पाठ शुरू होगा जहाँ पर बंद हुआ था, यानि पाठ खंडित नहीं होगा।

एक ही मन्त्र को लगातार सुनना हो तो क्या ये सम्भव है ?

हाँ । प्लेयर पर (M)  बटन उपलब्ध है ( जिससे मोड को बदल सकते हैं - ऍफ़0 एम्0 मोड, टी ऍफ़0 मोड, यू.एस.बी. ड्राइव मोड ) जिस मन्त्र, एपिसोड को लगातार सुनना चाहते हैं उस मन्त्र को चुने (M) को बटन देर तक दबाये रखने पर ONE लिख कर आएगा। और फिर वहां एपिसोड, मंत्र  रिपीट होता रहेगा।   दुबारा (M) बटन को देर तक दवाये रखने पर आल लिख कर आएगा उसके बाद मंत्र सीरियल नंबर के हिसाब से बजने लगेगा ।

मनचाहा मन्त्र, पुराण ,गीता, रामायण कैसे सुनें?

बोलते बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर में बहुत सारे ग्रन्थ और मंत्र आरती समाहित हैं । सभी ग्रंथों/ प्रसंगो/ मन्त्रों को एक विशेष नंबर दिया गया है। डिवाइस पर वो विशेष नंबर दबा कर सीधे मनचाहे ग्रन्थ/प्रसंग/मन्त्र पर जा सकते है। यानि सीधे गीता जी के किसी भी अध्याय पर जा सकते है। नंबर बुकलेट और पीडीऍफ़ में अंकित हैं जो आपको प्लेयर के साथ उपलब्ध कराई जाएगी तथा प्लेयर खरीदने के बाद वेबसाइट पर बनाये गए अपने अकाउंट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

किन किन भाषा में बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर उपलब्ध है ?

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर हिन्दी और संस्कृत भाषा में है।.मन्त्र और आरती मूल स्वरुप में है।

ब्लूटूथ (Bluetooth) का क्या फायदा है ?

आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से इस डिवाइस को ब्लूटूथ के माध्यम से वायरलेस कनेक्ट कर स्पीकर के रूप में प्रयोग ले सकते है।

डिवाइस का साउंड कितना तेज है ?

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर का साउंड पर्याप्त है और नेचुरल है । ज्यादा लोगो को सुनाना हो तो बड़े स्पीकर से कनेक्ट कर सकते हैं ।

बैटरी बैकअप कितना है ?

बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर का बैकअप लगभग 5 घंटे है । डिवाइस में रिचार्जेबल लिथेनियम बैटरी है. बैटरी की अनुमानित उम्र 2 साल से ज्यादा है. बैटरी को चार्ज करते रहे, जैसे हम मोबाइल फ़ोन को करते है । अन्यथा सीधे बिजली से चल सकेगा। 

क्या बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर के साथ चार्जर उपलब्ध है ?

हाँ। बोलते हिन्दू ग्रन्थ साधना प्लेयर के साथ चार्जर व चार्जिंग केबल उपलब्ध है ।

आपकी सहायता के लिए हम यहाँ हैं।

यदि आपको किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो कृपया नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमसे संपर्क करें।